Pubg ban :PUBG मोबाइल जल्द ही भारत वापस आ सकता है

 

Pubg ban :PUBG मोबाइल जल्द ही भारत वापस आ सकता है


दक्षिण कोरियाई कंपनी ने विकसित किया था पबजी

पर इसमें चीनी कंपनी टेन्सेंट की हिस्सेदारी भी है


भास्कर न्यूज नई दिल्ली


युवाओं और बच्चों में लोकप्रिय गेमिंग एप प्लेयर अननोन

बैटल ग्राउंड यानी पबजी पर सरकार ने पाबंदी लगा दी है।

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ तनाव के बीच

सरकार ने बुधवार को पबजी समेत चीन से जुड़ी 118

मोबाइल एप पर पाबंदी लगाने की घोषणा की। सूचना एवं

प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि ये एप देश की संप्रभुता और

अखंडता, रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था

के लिए खतरा हैं। मंत्रालय को कई शिकायतें मिली थीं। कई

रिपोर्ट्स के अनुसार एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर

मौजूद कई एप यूजर्स का डेटा चोरी कर भारत से बाहर

भेज रहे थे। बीते 78 दिन में टिकटॉक सहित 224 एप

बैन हो चुके हैं।


पबजी का अब तक का कुल

न रेवेन्यू 22 हजार करोड़ के पार



। पबजी को दुनिया में 17.5 करोड़ लोगों


ने डाउनलोड किया है। इनमें सर्वाधिक 5

करोड़ से ज्यादा भारत में हैं, जिनमें से

करीब 3.5 करोड़ सक्रिय हैं। पबजी का इस

साल छह महीने में रेवेन्यू करीब 9,700

करोड़ रुपए रहा। अब तक का रेवेन्यू 22

हजार करोड़ रु. पार कर गया। दक्षिण

कोरियाई वीडियो गेम कंपनी ब्लूहोल ने इसे

डेवलप किया है। चीनी कंपनी टेन्सेंट की भी

इसमें हिस्सेदारी है।


इन कंपनियों में भी


है चीनी निवेश

बिगबास्केट : ड्रीम-11 - डेल्हीवरी

- हाइक - फ्लिपकार्ट - मेकमाईट्रिप

ओला- ओयो - पेटीएम मॉल

पेटीएम - पॉलिसी बाजार - क्विकर

रिविगो - स्विगी - उड़ान = जोमैटो

- न्यूज प्लेटफॉर्म डेलीहंट

फिक्की की रिपोर्ट के अनुसार भारत के

पावर सेक्टर में चीन का 7%, निर्माण

में 5%, सर्विसेज में 4% निवेश है।

भारत अपने कुल निर्यात का 8% चीन

को भेजता है।


सरव


कव


एप

कै


साइ

ला


कंद

गैत

डु

एच

वी


Comments

Popular posts from this blog

Ice Age 1 full movie in hindi download mp4 (480p,720p)

over the hedge full movie in hindi download 360p,480p,720p filmywap fmovies

ice age 3 full movie in hindi free download 300mb,480p,720p